Posts

Showing posts from March, 2025

आर्टिशियस वर्ल्ड हाट ऑफ आर्ट द्वारा आयोजित कला प्रदर्शिनी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की विशेष उपस्थिति, कलाकारों के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा

Image
 आर्टिशियस वर्ल्ड हाट ऑफ आर्ट द्वारा आयोजित कला प्रदर्शिनी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की विशेष उपस्थिति, कलाकारों के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा 23, मार्च 2025, नई दिल्ली, भारत मंडपम, प्रगति मैदान – The Haat of Art  द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के दौरान आर्टिशियस वर्ल्ड को एक अनोखा सम्मान मिला जब राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने इसका दौरा किया और यहां प्रदर्शित कलाकारों के बेहतरीन कार्यों को सराहा। संजय सिंह जी ने सभी कलाकारों को दी बधाई। संजय सिंह जी ने आर्टिशियस वर्ल्ड के माध्यम से प्रस्तुत कलाकारों की कला को देखते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय कला जगत को समृद्ध कर रही है। उन्होंने सभी आर्टिस्ट्स के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। राजीव जी के प्रयासों को सराहा आर्टिशियस वर्ल्ड के आयोजक राजीव जी से चर्चा करते हुए, सांसद संजय सिंह ने उनके प्रयासों को सराहा, जिन्होंने सभी कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा, "कलाकारों को उचित पहचान और मंच मिलना बहुत जरूरी है, और आर्टिशियस वर्ल्ड इस दिशा में एक बेहतरीन भूमिका निभा रहा है।" इन कलाकार...

आर्टिशियस ग्रुप का हॉट ऑफ आर्ट के साथ आर्टएक्सज़ीबिशन का शुभारम्भ

Image
 *आर्टिशियस ग्रुप का हॉट ऑफ आर्ट के साथ आर्टएक्सज़ीबिशन का शुभारम्भ* -दिल्ली के ग्रुप का प्रगति मैदान में 21 मार्च से 23 मार्च 2025 तक चलने वाली आर्टिशियस ग्रुप का हाट ऑफ आर्ट के साथ आर्टएक्जीबिशन का आयोजन हुआ.जहां कलाकारों के द्वारा  बनाई हुई तरह तरह की बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग देखने को मिली। यहां मुख्य रूप से संजय सिंह मेंबर ऑफ़ राज्य सभा आम आदमी पार्टी,रसिक वल्लभ ,प्रिया रंजन,कौमुदी शाह,नम्रता , प्रियंका, नेहा,ज्योति ,श्रेया ,प्रगति , सुपर्णा , शालू ,राधाराज ,मोनिका ,विनीता ने पार्टिसिपेट किया आर्टिशियस वर्ल्ड के  बूथ पर आए पेंटिंग को देखने पहुंचे लोगो ने आर्टवर्क की  जमकर तारीफ की। यहां आर्टिशियस के राजीव जी ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रदर्शनियों  द्वारा रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, कला प्रेमियों को प्रेरित करना,कला की बिक्री को बढ़ावा देना और कलात्मक समुदाय में नेटवर्क बनाना है। इनमें पेंटिंग, मूर्तियां, डिजिटल कला, गृह सज्जा,हस्तशिल्प शामिल हैं।राजीव बंसल जी ने बताया, "मेरे लिए कला दुनिया के सामने सुंदरता और रंग के साथ विचारों को प्रस्तुत करने का एक तरीका ...

Delhi:-आर्टिशियस ग्रुप की हाट ऑफ आर्ट के द्वारा आयोजित आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन

Image
 दिल्ली के प्रगति मैदान मे 21 से 23 मार्च 2025  तक चलने वाली  आर्टिशियस ग्रुप की हाट ऑफ आर्ट के द्वारा आयोजित आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन हुआ ।जहां कलाकारों के द्वारा  बनाई हुई तरह तरह की बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग देखने को मिली। यहां मुख्य रूप से रसिक वल्लभ , प्रिया रंजन , नम्रता , प्रियंका, नेहा,ज्योति , श्रेया ,प्रगति , सुपर्णा , शालू , राधाराज ,मोनिका ,विनीता ने पार्टिसिपेट किया आर्टिशियस वर्ल्ड के  बूथ पर आए पेंटिंग को देखने पहुंचे लोगो ने आर्टवर्क की  जमकर तारीफ की। यहां आर्टिशियस के राजीव जी ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रदर्शनियों  द्वारा रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, कला प्रेमियों को प्रेरित करना, कला की बिक्री को बढ़ावा देना और कलात्मक समुदाय में नेटवर्क बनाना है। इनमें पेंटिंग, मूर्तियां, डिजिटल कला, गृह सज्जा, हस्तशिल्प शामिल हैं। राजीव बंसल जी ने बताया, "मेरे लिए कला दुनिया के सामने सुंदरता और रंग के साथ विचारों को प्रस्तुत करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा, "आज तक का सफ़र बहुत उत्साहजनक रहा है। मुझे प्रतिष्ठित कलाकारों से प्रशंसा और मार्गदर्शन म...

Amethi:- नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 15 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 *“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 15 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 09.03.2025 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त कमलकान्त तिवारी पुत्र चन्द्रवली निवासी लालशाहपुर मजरे सम्भांवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष को समय करीब 08.35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* 1. कमलकान्त तिवारी पुत्र चन्द्रवली निवासी लालशाहपुर मजरे सम्भांवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष ।  *बरामदगी-* 2. कुल 15 ग्राम स्मैक । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* 3. मु0अ0सं0 29/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट ...

Amethi:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

Image
 *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन* भेटुआ /अमेठी  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ब्लॉक भेटुआ में साहस गैर सरकारी संगठन द्वारा ब्लॉक सभागार भेटुआ में मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्रपाल सिंह खंड विकास अधिकारी भेटुआ और अपूर्वा यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भेटुआ ने माँ  सरस्वती के चित्र पर माला एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर पी० यम० श्री मॉडल स्कूल पश्चिम दुआरा की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत, सोहर, एकांकी किया गया।  इस दौरान समूह की महिलाओ ने अपने अनुभव भी साझा किया। मुख्य अतिथि ने महिलाओ के अधिकार और पंचायतो में उनकी भागीदारी और इस वर्ष की थीम तेजी से बदलाओ लाये पर भी चर्चा की। अपूर्वा यादव ने बच्चियों को खेल के प्रति सहयोग और समय समय पर कार्यक्रमों में भगीदारी के लिए प्रेरित किया। छत्रपाल सिंह खंड विकास अधिकारी भेटुआ ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। । अंत में खेलो बिटया और नारी स्वावलंबन पुरस्कार से बेटियों -महिलाओं को सम्मानित किया और अतिथियों को स्मृत...

Delhi:- Celebrity Designer alok agarwal once again made a grand entry at Delhi 6 Fashion Runway Week 2025 Season

Image
 Celebrity Designer alok agarwal  once again made a grand entry at Delhi 6 Fashion Runway Week 2025 Season 2.  Designer alok agarwal  showcased his designs on the ramp and mesmerized people with his excellent design  The show was organized at Fairlie Resort Hotel in Chhattarpur, Delhi. In which models from all over the country walked on the ramp with designer alok agarwal  s collection brand name ap collection and spread their glamour. Showstopper Sarthak &Vishu  & Deepti tiotria . Talented Showopener Amisha singhania tanuj attri kavya Face of Models Jeet  jack Dev  Ehmad  amarjeet  Neetu Neha  Pooja  gungu nager zoya akdiamond yogesh   Sanjeev sahni This Show was organized by Afnan Abbasi & Redwings Production.  Designer alok agarwal  showcased his designs on the ramp and mesmerized people with his excellent design  The show was organized at Fairlie Resort Hotel in Chhattarpur, Delhi. ...

Delhi:- Grand Opening Designer Sufi Sabri once again made a grand entry at Delhi 6 Fashion Runway Week 2025 Season

Image
 Grand Opening Designer Sufi Sabri once again made a grand entry at Delhi 6 Fashion Runway Week 2025 Season 2.  Designer Sufi Sabri showcased his designs on the ramp and mesmerized people with his excellent design grand opening. The show was organized at Fairlie Resort Hotel in Chhattarpur, Delhi. In which models from all over the country walked on the ramp with designer Sufi Sabri's collection and spread their glamour.Creative Director Tanveer Ahmed Showstopper Abhishek Jaiswal & Jyoti Suyal Celebrity Walk by Adnan Ali Khan. Glamour Walk By. Keiara Sharma & Rohan Karanwal. Showopener Atif Ali Khan ( Mr DC India 2025 Winner) & Neeta Dongre Official Stylist Mahi Sharma Photography Partner Shriman Films by Piyush Verma. Magazine Partner. Fashion Hive. Special Guests. Rohit Shrivastava. Aliye Sharma. Pranay Dixit. Akshat Verma. Nazim Ali Khan. Jaya Handa. Beep Parmar This Show was organized by Afnan Abbasi & Redwings Production.

Amethi:-आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद के दृष्टिगत थाना मुंशीगंज की गई गोष्ठी

Image
*आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद के दृष्टिगत थाना मुंशीगंज की गई गोष्ठी ।*        आज दिनांक 02.03.2025 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारों आगामी त्यौहारों आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना मुंशीगंज द्वारा थाना मुंशीगंज पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने व पालन करने हेतु अपील की गयी ।