Posts

Showing posts from May, 2023

Amethi:- थाना जामो पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना जामो पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.05.2023 को उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 139/23 धारा 147,148,307,323 भादवि में वांछित मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्त 1.इबरार पुत्र जुम्मन नि0 पूरे धना पाण्डेय मजरे गोरियाबाद थाना जामो जनपद अमेठी 2.सहवान पुत्र पीर आलम नि0 ग्राम गोरियाबाद थाना जामो जनपद अमेठी 3. मो0 जुबैर पुत्र मो0 युनुस नि0 भीमगढ मजरे कपासी थाना जामो जनपद अमेठी को पूरे चितई चौराहे के पास से समय करीब 10:35am बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण मोटरसाइकिल यू0पी0 36 एफ 5521 के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 27.05.2023 की शाम को शशांक सिंह फौजी व विपिन सिंह को पुरानी रंजिस के चलते लाठी डण्डा व लोहे की राड से मारपीट कर  भाग गये थे । अभियुक्तगण की निशानदेही पर मारपीट की घटना में प्रयुक्त 01 अदद

Amethi:- फौजी की जमीन का बैनामा करने के मामले में अभियुक्त को भेजा गया जेल

Image
*थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* ।           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.05.2023 को उ0नि0 विधान चन्द यादव थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 72/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना मुंशीगंज में वांछित अभियुक्त रामराज पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय नि0 ग्राम माधौपुर मजरे पतिपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को परतोष तिराहे के पास से समय करीब 02.00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर तैनात व्यक्ति जमीन को फ्रॉड तरीके से बैनामा करने के मामले में अभियुक्त को भेजा गया जेल। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* – • रामराज पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय नि0 ग्राम माधौपुर मजरे पतिपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही* - • मु0अ0सं0 72/23 धारा 419,420,467,468,471भादवि थाना मुंशीगंज जनपद

Ameth:- जनपद में सुना गया मन की बात* गौरीगंज अमेठी। आज प्रधानमंत्री जी के 101 वें मन की बात एपिसोड को जनपद के सभी कार्यकर्ता ने बूथों पर सुना जनपद के प्रमुख कार्यकर्ता नेता सबके साथ बैठकर मन की बात को सुना। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष उपमा सरोज जिला उपाध्यक्ष भवानी दीक्षित प्रवीण सिंह अंजनी सिंह जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला राकेश त्रिपाठी भागीरथी मौर्य जिला मंत्री कुमार अमर सिंह प्रभात शुक्ला अमरनाथ पासी अजय विश्वकर्मा नीलम भारती अशोक मौर्य अतुल सिंह मनोज जायसवाल जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित सभी प्रमुख लोगों ने सुना। प्रधानमंत्री जी के 101 वें एपिसोड में प्रमुख विषय पर प्रकाश डाला : 'मन की बात’ में एक बार फिर, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है | इस बार ‘मन की बात’ का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है | पिछले महीने हम सभी ने इसकी special century को Celebrate किया है | आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है | 100वें एपिसोड के Broadcast के समय, एक प्रकार से पूरा देश एक सूत्र में बंध गया था | हमारे सफाईकर्मी भाई-बहन हों या फिर अलग-अलग sectors के दिग्गज, ‘मन की बात’ ने सबको एक साथ लाने का काम किया है| आप सभी ने जो आत्मीयता और स्नेह ‘मन की बात’ के लिए दिखाया है, वो अभूतपूर्व है, भावुक कर देने वाला है | जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी, इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला | मैंने हजारों मील दूर New Zealand का वो विडियो भी देखा, जिसमें 100 वर्ष की एक माताजी अपना आशीर्वाद दे रही हैं | ‘मन की बात’ को लेकर देश-विदेश के लोगों ने अपने विचार रखे हैं | बहुत सारे लोगों ने Constructive Analysis भी किया है | लोगों ने इस बात को appreciate किया है कि ‘मन की बात’ में देश और देशवासियो की उपलब्धियों की ही चर्चा होती है | मैं एक बार फिर आप सभी को इस आशीर्वाद के लिए पूरे आदर के साथ धन्यवाद देता हूं | मेरे प्यारे देशवासियो, बीते दिनों हमने ‘मन की बात’ में काशी- तमिल संगमम की बात की, सौराष्ट्र-तमिल संगमम की बात की | कुछ समय पहले ही वाराणसी में, काशी-तेलुगू संगमम भी हुआ | एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है | ये प्रयास है, युवा संगम का | मैंने सोचा, इस बारे में विस्तार से क्यों न उन्हीं लोगों से पूछा जाए, जो इस अनूठे प्रयास का हिस्सा रहे हैं | इसलिए अभी मेरे साथ फ़ोन पर दो युवा जुड़े हुए हैं - एक हैं अरुणाचल प्रदेश के ग्यामर न्योकुम जी और दूसरी बेटी है बिहार की बिटिया विशाखा सिंह जी | आइए पहले हम ग्यामर न्योकुम से बात करते हैं | प्रधानमंत्री जी : ग्यामर जी, नमस्ते ! ग्यामर जी : नमस्ते मोदी जी ! प्रधानमंत्री जी : अच्छा ग्यामर जी जरा सबसे पहले तो मैं आपके विषय में जानना चाहता हूँ | ग्यामर जी – मोदी जी सबसे पहले तो मैं आपका और भारत सरकार का बहुत ही ज्यादा आभार व्यक्त करता हूँ, कि आपने बहुत कीमती Time निकाल के मुझ से बात करने का मुझे मौका दिया मैं National Institute Of Technology, Arunachal Pradesh में First year में Mechanical Engineering में पढ़ रहा हूँ प्रधानमंत्री जी : और परिवार में क्या करते हैं पिताजी वगैरह | ग्यामर जी : जी मेरे पिताजी छोटे मोटे business और उसके बाद कुछ farming में सब करते हैं | प्रधानमंत्री जी : युवा संगम के लिए आपको पता कैसे चला, युवा संगम में गए कहाँ, कैसे गए, क्या हुआ ? ग्यामर जी : मोदी जी मुझे युवा संगम का हमारे जो institution हैं जो NIT हैं उन्होंने हमें बताया था कि आप इसमें भाग ले सकते हैं | तो मैंने फिर थोड़ा internet में खोज किया फिर मुझे पता चला कि ये बहुत ही अच्छा Programme है जिसने मुझे एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो visionहै उसमें भी बहुत ही योगदान दे सकते हैं और मुझे कुछ नया चीज़ जानने का मौका मिलेगा ना, तो तुरंत, मैंने, फिर, उसमें website में जाके enrol किया | मेरा अनुभव बहुत ही मजेदार रहा, बहुत ही अच्छा था | प्रधानमंत्री जी : कोई selection आप को करना था? ग्यामर जी : मोदी जी जब website खोला था तो अरुणाचल वालों के लिए दो option था | पहला था आँध्रप्रदेश जिसमें IIT तिरुपति था और दूसरा था Central University, Rajasthan तो मैंने राजस्थान में किया था अपना First preference, Second Preference मैंने IIT तिरुपति किया था | तो मुझे राजस्थान के लिए select हुआ था | तो मैं राजस्थान गया था | प्रधानमंत्री जी : कैसा रहा आपका राजस्थान यात्रा? आप पहली बार राजस्थान गए थे! ग्यामर जी : हाँ मैं पहली बार अरुणाचल से बाहर गया था मैंने तो जो राजस्थान के किले ये सब तो मैंने बस फिल्म और फ़ोन में ही देखा था न, तो, मैंने, जब, पहली बार गया तो मेरा experience बहुत ही वहां के लोग बहुत ही अच्छे थे और जो हमें treatment दिया बहुत ही ज्यादा अच्छे थे | क्या हमें नया-नया चीज़ सीखने को मिला मुझे राजस्थान के बड़े झील और उधर के लोग जैसे कि rain water harvesting बहुत कुछ नया-नया चीज़ सीखने को मिला, जो मुझे बिलकुल ही मालूम नहीं था, तो, ये programme मुझे बहुत ही अच्छा था, राजस्थान का visit | प्रधानमंत्री जी : देखिये आपको तो सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है, कि,अरुणाचल में भी वीरों की भूमि है, राजस्थान भी वीरों की भूमि है और राजस्थान से सेना में भी बहुत बड़ी संख्या में लोग हैं, और अरुणाचल में सीमा पर जो सैनिक हैं उसमें जब भी राजस्थान के लोग मिलेंगे तो आप जरुर उनसे बात करेंगे, कि देखिये,मैं राजस्थान गया था, ऐसा अनुभव था तो, आपकी तो निकटता, एकदम से बढ़ जाएगी | अच्छा आपको वहां कोई समानताएं भी ध्यान में आई होगी आपको लगता होगा हां यार ये अरुणाचल में भी तो ऐसा ही है | ग्यामर जी : मोदी जी मुझे जो एक समानता मुझे मिली न वो थी कि जो देश प्रेम है ना और जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो vision और जो feeling जो मुझे देखा, क्योंकि अरुणाचल में भी लोग अपने आप को बहुत ही गर्व महसूस करते हैं कि वो भारतीय हैं इसलिये और राजस्थान में भी लोग अपनी मातृ भूमि के लिए बहुत जो गर्व महसूस होता है वो चीज़ मुझे बहुत ही ज्यादा नज़र आया और specially जो युवा पीढ़ी है ना क्योंकि मैंने उधर में बहुत सारे युवा के साथ interact और बातचीत किया ना तो वो चीज़ जो मुझे बहुत similarity नज़र आया, जो वो चाहते हैं कि भारत के लिए जो कुछ करने का और जो अपने देश के लिए प्रेम है ना वो चीज़ मुझे बहुत ही दोनों ही राज्यों में बहुत ही similarity नज़र आया | प्रधानमंत्री जी : तो वहां जो मित्र मिले हैं उनसे परिचय बढ़ाया कि आकर के भूल गए? ग्यामर जी : नहीं, हमने बढ़ाया परिचय किया | प्रधानमंत्री जी : हाँ...! तो आप Social Media में active है ? ग्यामर जी : जी मोदी जी, मैं active हूँ | प्रधानमंत्री जी : तो आपने Blog लिखना चाहिए, अपना ये युवा संगम का अनुभव कैसा रहा, आपने उसमें enrol कैसे किया, राजस्थान में अनुभव कैसा रहा ताकि देशभर के युवाओं को पता चले कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का माहात्मय क्या है, ये योजना क्या है ? उसका फायदा युवक कैसे ले सकते हैं, पूरा अपने experience का blog लिखना चाहिए, तो बहुत लोगों को पढ़ने के लिए काम आयेगा | ग्यामर जी : जी मैं जरुर करूँगा | प्रधानमंत्री जी : ग्यामर जी, बहुत अच्छा लगा आपसे बात कर करके, और आप सब युवा देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए, क्योंकि ये 25 साल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं - आपके जीवन के भी और देश के जीवन के भी, तो मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं है धन्यवाद | ग्यामर जी : धन्यवाद मोदी जी आपको भी | प्रधानमंत्री जी : नमस्कार, भईया | साथियो, अरुणाचल के लोग इतनी आत्मीयता से भरे होते हैं, कि उनसे बात करते हुए, मुझे, बहुत आनंद आता है | युवा संगम में ग्यामर जी का अनुभव तो बेहतरीन रहा | आइये, अब बिहार की बेटी विशाखा सिंह जी से बात करते हैं | प्रधानमंत्री जी : विशाखा जी, नमस्कार | विशाखा जी : सर्वप्रथम तो भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी कोमेरा प्रणाम और मेरे साथ सभी Delegates की तरफ़ से आप को बहुत-बहुत प्रणाम | प्रधानमंत्री जी : अच्छा विशाखा जी पहले अपने बारे में बताइए | फिर मुझे युवा संगम के विषय में भी जानना है | विशाखा जी : मैं बिहार के सासाराम नाम के शहर की निवासी हूँ और मुझे युवा संगम के बारे में मेरे कॉलेज के WhatsApp group के message के through पता चला था सबसे पहले | तो, उसके बाद फिर मैंने पता करा इसके बारे में और detail निकाली कि ये क्या है ? तो मुझे पता चला कि ये प्रधानमंत्री जी की एक scheme ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के through युवा संगम है | तो उसके बाद मैंने apply करा और जब मैंने apply करा तो मैं excited थी इससे join होने के लिए लेकिन जब वहाँ से घूम के तमिलनाडु जा के वापस आई | वो जो exposure मैंने gain किया उसके बाद मुझे अभी बहुत ज्यादा ऐसा proud feel होता है that I have been the part of this programme, तो मुझे बहुत ही ज्यादा ख़ुशी है उस programme में part लेने की और मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ आपका कि आपने हमारे जैसे युवाओं के लिए इतना बेहतरीन programme बनाया जिससे हम भारत के विभिन्न भागों के culture को adapt कर सकते हैं | प्रधानमंत्री जी : विशाखा जी, आप क्या पढ़ती हैं? विशाखा जी : मैं Computer Science Engineering की Second Year की छात्रा हूँ | प्रधानमंत्री जी : अच्छा विशाखा जी, आपने किस राज्य में जाना है, कहाँ जुड़ना है ? वो निर्णय कैसे किया ? विशाखा जी : जब मैंने ये युवा संगम के बारे में search करना शुरू किया Google पर, तभी मुझे पता चल गया था कि बिहार के delegates को तमिलनाडु के delegates के साथ exchange किया जा रहा है | तमिलनाडु काफी rich cultural state है हमारे country का तो उस time भी जब मैंने ये जाना, ये देखा कि बिहार वालों को तमिलनाडु भेजा जा रहा है तो इसने भी मुझे बहुत ज्यादा मदद किया ये decision लेने में कि मुझे form fill करना चाहिए, वहाँ जाना चाहिए या नहीं और मैं सच में आज बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस करती हूँ कि मैंने इसमें part लिया और मुझे बहुत खुशी है | प्रधानमंत्री जी : आपका पहली बार जाना हुआ तमिलनाडु? विशाखा जी : जी, मैं पहली बार गई थी | प्रधानमंत्री जी : अच्छा, कोई ख़ास यादगार चीज अगर आप कहना चाहें तो क्या कहेंगें? देश के युवा सुन रहें हैं आपको| विशाखा जी : जी, पूरा journey ही माने तो मेरे लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रहा है | एक-एक पड़ाव पर हमने बहुत ही अच्छी चीजें सीखी हैं | मैंने तमिलनाडु में जा के अच्छे दोस्त बनाए हैं | वहाँ के culture को adapt किया है | वहाँ के लोगों से मिली मैं | लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी चीज जो मुझे लगी वहाँ पे वो पहली चीज़ तो ये कि किसी को भी मौका नहीं मिलता है ISRO में जाने का और हम delegates थे तो हमें ये मौका मिला था कि हम ISRO में जाएँ Plus दूसरी बात सबसे अच्छी थी वो जब हम राजभवन में गए और हम तमिलनाडु के राज्यपाल जी से मिले | तो वो दो moment जो था वो मेरे लिए काफी सही था और मुझे ऐसा लगता है कि जिस age में हम हैं as a youth हमें वो मौका नहीं मिल पाता जो कि युवा संगम के through मिला है | तो ये काफ़ी सही और सबसे यादगार moment था मेरे लिए | प्रधानमंत्री जी :बिहार में तो खाने का तरीका अलग है, तमिलनाडु में खाने का तरीका अलग है | विशाखा जी : जी | प्रधानमंत्री जी : तो वो set हो गया था पूरी तरह ? विशाखा जी : वहाँ जब हम लोग गए थे, तो South Indian Cuisine है वहाँ पे तमिलनाडु में | तो जैसे ही हम लोग गए थे तो वहाँ जाते के साथ हमें डोसा, इडली, सांभर, उत्तपम, वड़ा, उपमा ये सब serve किया गया था | तो पहले जब हमने try करा तो that was too good! वहाँ का खाना जो है वो बहुत ही healthy है actually बहुत ही ज्यादा taste में भी बेहतरीन है और हमारे North के खाने से बहुत ही ज्यादा अलग है तो मुझे वहाँ का खाना भी बहुत अच्छा लगा और वहाँ के लोग भी बहुत अच्छे लगे | प्रधानमंत्री जी : तो अब तो दोस्त भी बन गए होंगे तमिलनाडु में ? विशाखा जी : जी ! जी वहाँ पर हम रुके थे NIT Trichy में, उसके बाद IIT Madras में तो उन दोनों जगह के Students से तो मेरी दोस्ती हो गई है | Plus बीच में एक CII का Welcome Ceremony था तो वहां पे वहाँ के आस-पास के college के भी बहुत सारे students आये थे | तो वहाँ हमने उन students से भी interact किया और मुझे बहुत अच्छा लगा उन लोगों से मिल के, काफ़ी लोग तो मेरे दोस्त भी हैं | और कुछ delegate से भी मिले थे जो तमिलनाडु के delegate बिहार आ रहे थे तो हमारी बातचीत उनसे भी हुई थी और हम अभी भी आपस में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है | प्रधानमंत्री जी : तो विशाखा जी, आप एक blog लिखिए और social media पर ये आपको पूरा अनुभव एक तो इस युवा संगम का फिर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का और फिर तमिलनाडु में अपनापन जो मिला, जो आपको स्वागत-सत्कार हुआ | तमिल लोगों का प्यार मिला, ये सारी चीजें देश को बताइये आप | तो लिखोगी आप ? विशाखा जी : जी जरुर ! प्रधानमंत्री जी : तो मेरी तरफ़ से आपको बहुत शुभकामना है और बहुत-बहुत धन्यवाद | चन्द्रमौलि सिंह प्रवक्ता,भाजपा अमेठी।

Image
*जनपद में सुना गया मन की बात* गौरीगंज अमेठी। आज प्रधानमंत्री जी के 101 वें मन की बात एपिसोड को जनपद के सभी कार्यकर्ता ने बूथों पर सुना जनपद के प्रमुख कार्यकर्ता नेता सबके साथ बैठकर मन की बात को सुना। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष उपमा सरोज जिला उपाध्यक्ष भवानी दीक्षित प्रवीण सिंह अंजनी सिंह जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला राकेश त्रिपाठी भागीरथी मौर्य जिला मंत्री कुमार अमर सिंह प्रभात शुक्ला अमरनाथ पासी अजय विश्वकर्मा नीलम भारती अशोक मौर्य अतुल सिंह मनोज जायसवाल जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित सभी प्रमुख लोगों ने सुना। प्रधानमंत्री जी के 101 वें एपिसोड में प्रमुख विषय पर प्रकाश डाला : 'मन की बात’ में एक बार फिर, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है | इस बार ‘मन की बात’ का ये एपिसोड 2nd century का प्रारंभ है | पिछले महीने हम सभी ने इसकी special century को Celebrate किया है | आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है | 100वें एपिसोड के Broadcast के समय, एक प्रकार से पूरा देश एक

Amethi:- 28 मई से 02 जून तक चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान

Image
 *28 मई से 02 जून तक चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान।* *जनपद के 0-5 साल तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो ड्राप।* *अभियान के दौरान घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक।*   *अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूटने न पाए........डीएम।* *अमेठी 26 मई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स व पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर ने बताया कि जनपद में 28 मई, 2023 को पोलियों की दवा सभी बूथों पर पिलाई जायेगी। इसके बाद 29 मई से 05 जून, 2023 तक डोर टू डोर पोलियोरोधी दवा को पिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 मई, 2023 को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। पोलियों बूथ पर कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चें दवा पीने से छूट जाएंगें उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा पिलायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुुल 916 बूथ बनाये गये है तथा कुल 587 टीम बनाई गई है, ज

Amethi:- आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी का किया गया कूल्हा प्रत्यारोपण

Image
 *आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी का किया गया कूल्हा प्रत्यारोपण।* *अमेठी 26 मई 2023,* आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को जनपद के 30 अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी मोहम्मद तबरेज अहमद निवासी कमरौली जगदीशपुर जो कि दोनों पैर से चल नहीं पा रहे थे  कहीं जगह दिखाने पर पता चला कि कूल्हा प्रत्यारोपण करना पड़ेगा, कूल्हे की हड्डी गल रही थी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूर्या अस्पताल जगदीशपुर के डॉक्टर राजेंद्र कुमार के द्वारा मोहम्मद तबरेज अहमद का दाई और का कूल्हा सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ का कूल्हा भी जल्द ही प्रत्यारोपण किया जाएगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी मोहम्मद तबरेज अहमद ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को उक्त योजना को संचालित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

Amethi:- समस्त ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन करने के दिए निर्देश

Image
 *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई आयोजित।* *समस्त ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन करने के दिए निर्देश।* *अमेठी 26 मई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला सहकारी विकास समिति के संयोजक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह द्वारा शासनादेश के समस्त बिंदुओं को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बताया गया कि जनपद में सहकारिता विभाग की 89, मत्स्य विभाग की 5 तथा दुग्ध विकास के 165 समितियां क्रियाशील हैं, जनपद में कुल 682 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें से 206 ग्राम पंचायत समितियों से आच्छादित है तथा 476 ग्राम पंचायत समितियों अच्छादित नहीं है। जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को समितियों से अच्छादित कराया जाना है तथा जनपद में पूर्व से स्थापित सभी समितियों की बेसलाइन सूचना भारत सरकार के डेटाबेस पर अपलोड करा दिया गया है। समितियों की स्थापना हेतु ग्राम पंचायतों में भूमि का चिन्हांकन कर उपलब्ध कराया जाना है एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छाद

Amethi:- गौशालाओं में गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Image
 *निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।* *सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश।* *गौशालाओं में गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए निर्देश।* *अमेठी 26 मई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्त संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।  जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी गौशालाओं से जोड़ा जाए जिससे ग्रामीण गौशालाओं में आकर गोवंश की देखभाल कर

Amethi:- थाना बाजार शुकुल अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अदद जेसीबी व 02 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया गया सीज

Image
                                                                         *थाना बाजार शुकुल अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अदद जेसीबी व 02 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया गया सीज ।*            पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा दिनांक 26.05.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पूरे गुमान मजरे दक्खिनगांव क्यार में अवैध खनन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 01 अदद जेसीबी व 02 अदद टैक्ट्रर ट्राली 1.01 अदद जेसीबी यूपी 36 टी 5111 2.महिन्द्रा 265 डीआई  ट्रैक्टर-ट्रॉली सं0 यूपी 44 एक्स 2519 3.01 अदद स्वराज 744 एफई ट्रैक्ट्रर यूपी 44 एयू 7078  को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित किया गया ।  *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -* 1. 01 अदद जेसीबी यूपी 36 टी 5111 ( धारा 207 एमवी एक्ट ) । 2. महिन्द्रा 265 डीआई ट्रैक्टर-ट्रॉली सं0 यूपी 44 एक्स 2519, 01 अदद स्वराज 744 एफई ट्रैक्ट्रर यूपी 44 एय

Amethi:- पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा थाना मुंशीगंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Image
 *पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा थाना मुंशीगंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण*              आज दिनांक 25.05.2023 को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना मुंशीगंज के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई एवं अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री मयंक द्विवेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Amethi:- थाना जामो पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना जामो पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.05.2023 को नि0 अजयेन्द्र कुमार पटेल थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर  मु0अ0सं0 235/22 धारा 363,366, 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र स्व रामप्रसाद पटेल नि0 सुबेदार का पुरबा मजरे नदियावाँ थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को अभियुक्त के घर से समय करीब11:50am बजे गिरफ्तार किया गया । थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* • संदीप पटेल पुत्र स्व रामप्रसाद पटेल नि0 सुबेदार का पुरबा मजरे नदियावाँ थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* 1. मु0अ0सं0 235/22 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी । (में वांछित) *गिरफ्तार करने वाली टीम-* 1. नि0 अजयेन्द्र कुमार पटेल थाना जामो जनपद अमेठी । 2. का0 श

Amethi:- थाना कमरौली पुलिस चोरी के 02 अदद सोलर पैनल व सोलर पैनल बिक्री के 750 रूपये नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना कमरौली पुलिस चोरी के 02 अदद सोलर पैनल व सोलर पैनल बिक्री के 750 रूपये नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*                 जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.05.2023 को उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त के दौरान 02 अभियुक्त 1.मोहित कुमार पुत्र सहदेव नि0 मियां का पुरवा मजरे हसवासुरवन थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष व 2.रामकिशोर पुत्र कन्हेई नि0 कोयलारा मुबारकपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कोयलारा रोड क्रासिंग के पास से समय करीब 01:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोहित कुमार के कब्जे से 01 अदद सोलर पैनल,350 रू नकद व अभियुक्त रामकिशोर के कब्जे से 01 अदद सोलर पैनल, 400 रू नकद बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग सोलर पैनल चोरी करके राह चलते लोगों को बेंच देतें है ,पूछताछ में यह भी बताया कि हम लोग थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के ग्राम मगंरौली से बन रही

Amethi:- पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजना से कराएं आच्छादित

Image
 *पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा।* *पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजना से कराएं आच्छादित।*  *अमेठी 22 मई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु धनराशि रू0 20 हजार प्रति लाभार्थी प्रदान किया जाता है। उक्त योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वेबसाइट www.shadianudan.upadc.gov.in पर उसी वित्तीय वर्ष में शादी से 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन बाद आवेदन किया जा सकता । उन्होंने कहा कि आवेदक की वार्षिक आय रुपए 46080 ग्रामीण क्षेत्र में एवं रुपए 56460 शहरी क्षेत्र हेतु शासन द्वारा निर्धारित है, तहसील द्वारा निर्गत ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, पुत्री की शादी की तिथि को 18 वर्ष से अधिक आयु, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिल

Amethi:- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई आयोजित

Image
 *प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई आयोजित।* *अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना योजना का उद्देश्य।* *बैठक में पीएमजीवीके योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 8560 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति।* *बैठक में जिलाधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागों से प्रस्ताव प्राप्त करने के दिए निर्देश।* *अमेठी 22 मई 2023,* प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजीवीके) योजनांतर्गत मा. जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के प्रेषण हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, माननीय विधायक तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से 8560 यूनिटों की स्वीकृति पर चर्चा की गई, जिनमें समिति द्वारा सभी को स्वीकृति दी गई। जि

Amethi:- गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेले का किया गया आयोजन

Image
 *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेले का किया गया आयोजन।* *अमेठी 22 मई 2023,* सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कुल 4 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिनके द्वारा कुल 31 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई गौरीगंज आरके अग्निहोत्री, कार्यदेशक अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Amethi:- अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अदद जेसीबी व 01 अदद डम्फर को किया गया सीज

Image
*अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अदद जेसीबी व 01 अदद डम्फर को किया गया सीज ।*            पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमरौली पुलिस द्वारा दिनांक 23.05.2023 को ग्राम गढ़ा मोड़ के पास के पास अवैध खनन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 01 अदद जेसीबी व 01 अदद डम्फर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित किया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही थाना कमरौली द्वारा की जा रही है । *बरामद वाहन-* 1. 01 अदद जेसीबी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर 2. 01 अदद डम्फर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर *पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी । 2. हे0का0 श्याम बहादुर यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

Amethi:- थाना जामो पुलिस द्वारा 115 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना जामो पुलिस द्वारा 115 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत दिनांक 23.05.2023 को उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटरसाइकिस सवार अभियुक्त सूरज मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा नि0 ग्राम टिकरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को नहर पटरी मवई पुलिया के पास से समय करीब 09:50am बजे गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल UP36 Q9042 के कागज मांगने पर दिखा न सके । तलाशी से अभियुक्त सूरज मिश्रा के कब्जे से 115 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* • सूरज मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा नि0 ग्राम टिकरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष । *बरामदगी-* • 115 ग्राम स्मैक । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 131/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थ

Amethi:- दार्शनिक स्थल पर आए युवक की अमृत सरोवर में डूबने से हुई मौत

Image
 दार्शनिक स्थल पर आए युवक की अमृत सरोवर में डूबने से हुई मौत, अमेठी, थाना शिवरतनगंज अंतर्गत अहोरवा भवानी मंदिर दर्शन करने आये तीन युवकों में  अमृत सरोवर में स्नान करते समय एक की डूबने से हुई मौत  वहीं घटना की जानकारी देने के  बाद घंटो तक शिवरतनगंज पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसको लेकर परिजनों सहित स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिला मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के महराजगंज कोतवाली के गांव पहरेमऊ  निवासी तीन युवक जनपद अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र  के अहोरवा भवानी मंदिर में दर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह आये थे दर्शन उपरांत वे ग्राम पंचायत जयनगरा गांव में स्थित बाबा बालदास की कुटी पर स्थित अमृत सरोवर में स्नान करने गए थे जहाँ पर राजू पुत्र श्रीराम, आकाश पुत्र कुंवर बहादुर व सचिदानंद पुत्र दिलीप कुमार तीनों स्नान कर रहे थे तभी सच्चिदानंद 16 वर्ष डूबने लगा साथी उसे डूबता देख सहम गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे गांव के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी दम घुटने से सच्चिदानंद की मौत हो चुकी थी आनन फानन ग्रामीणों व ग्राम प्रधान अनिल कुमार की मदद

Amethi:- जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को अमेठी संसद महोदया की ओर से विशाल भंडारा

Image
 पवन तनय संकट हरण, मंगल मूरति रूप, राम लखन सीता सहित, हृदय बसहीं सुरभूप। अमेठीवासियो के सुख-समृद्धि एवं सकल कल्याण हेतु मा० केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी दीदी स्मृति इरानी जी के सौजन्य से सांसद प्रतिनिधि श्री विजय गुप्ता जी की उपस्थिति में ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पांचों विधानसभा गौरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी एवं सलोन में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।  विजय गुप्ता जी उपलब्ध रहेंगे- गौरीगंज -10 AM। अमेठी - 11 AM। जगदीशपुर 12: 30 PM तिलोई- 01:30 PM सलोन- 02:30 PM इस पावन अवसर पर आप सभी प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बन्धु सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।🙏

सुल्तानपुर:- विद्युत विभाग की छापेमारी

Image
 सुल्तानपुर- शहर से सटे बहादुरपुर गांव में बिजली विभाग की चार जिलों की संयुक्त टीम का छापा। विजिलेंस सिविल पुलिस समेत 60 सदस्य टीम की छापेमारी से गांव में मचा हड़कंप। 80 फ़ीसदी कटिया कनेक्शन के साथ गांव में चल रही थी बिजली आपूर्ति। घरों में ताला बंद कर चोरी से बिजली चलाने वाले हुए फरार। संयुक्त टीम और ग्रामीणों में तीखी नोकझोंक।अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद बोले,आधा दर्जन से अधिक लोगों पर दर्ज कराई जाएगा मुकदमा। *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट *

सुल्तानपुर:- अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या

Image
 सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत तिवारीपुर मठिया के राजकमल तिवारी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि राज कमल तिवारी साइकिल से जा रहे थे तभी अचानक कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन पर गोली चला दी गई, जिससे वह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया  गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के जल्द से जल्द खुलासे के लिए, पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा बताया गया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। तथा परिवारी जनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट* 

Amethi:- जिले के 250 वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठकर मिशन- 2024 की बनाई रणनीति

Image
*मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने बनाया 1 महीने का मेगा प्लान* *20 मई को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न* *जिले के 250 वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठकर मिशन- 2024 की बनाई रणनीति* गौरीगंज,अमेठी 20 मई।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक संगठन जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी एक महीने का महाप्लान तैयार हुआ।बैठक में लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।सभी विधानसभा,मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे.इन तमाम कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को मतदाताओं व जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसी क्रम में 22, 23 और 24 मई को पार्टी के 19 मंडलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी।इसमें बूथ स्तर तक पार्टी द्वारा बनाए गए एक महीने के प्लान के क्रियान्वयन की रणनीति बनाई गई।पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया की जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आगाम

Amethi:- रिजर्व बैंक द्वारा 2000 का नोट लिया जा रहा है वापस

Image
 *ब्रेकिंग*।  रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा। मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। RBI ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। RBI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 23मई से 30 सितंबर तक ग्राहकों से 2000 के नोट लेकर बदलते रहें, लेकिन किसी को दें नहीं। *एक बार मे बीस हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।*

Amethi:- समस्त पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि से किया जाए संतृप्त.... जिलाधिकारी

Image
 *पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान का होगा आयोजन।* *समस्त पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि से किया जाए संतृप्त.... जिलाधिकारी।* *अमेठी 19 मई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कतिपय कारणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रह गए कृषक उक्त योजना में पात्र हैं परंतु अभी तक लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संतृप्त करने हेतु 22 मई 2023 से एक व्यापक अभियान चलाकर संतृप्तीकरण किया जाए। जिलाधिकारी अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी संबंधित विभागीय कर्मचारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की बैठक कर शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविर में ऐसे पात्र कृषक जो विभिन्न कारणों से लाभ नहीं पा रहे हैं उनका डाटा व अभिलेख पूर्ण कराते हुए समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजना से संतृप्त किया जाए। इसमें राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित कृषि व