Posts

Showing posts from May, 2024

सुल्तानपुर:- चलती ट्रेन में महिला की मौत

Image
 सुल्तानपुर चलती ट्रेन में महिला की मौत, बेटे की तबियत हुई खराब। हरिहर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में कर रहे थे सफर। हीट वेब से मौत की जताई जा रही आशंका। छपरा से चंडीगढ़ जा रहा था परिवार।  सुल्तानपुर जंक्शन का मामला। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट

सुल्तानपुर:- पाक फौज से मोर्चा लेने वाले उप निरीक्षक को मरणोपरांत मिला पदक

Image
 सुल्तानपुर- पाक फौज से मोर्चा लेने वाले सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक महेन्द्र यादव को मरणोपरांत मिला राष्ट्रपति का पुलिस पदक।आठ वर्ष पूर्व सुल्तानपुर जिले के सीमा सुरक्षा बल 156 बटालियन के शहीद महेन्द्र यादव के परिजनों को सीमा सुरक्षा बल के वार्षिक अलंकरण समारोह में अदम्य साहस व वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शहीद की मां मर्यादी देवी को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया गया। उप निरीक्षक महेंद्र यादव की त्वरित कार्रवाई,गंभीर खतरे के सामने उच्चतम स्तर की व्यावसायिकता और साहस के लिए उन्हें "वीरता के लिए पुलिस पदक" (मरणोपरांत) प्रदान किया गया। *ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट*

Amethi:- थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, ईंट लदे चोरी के ट्रक के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, ईंट लदे चोरी के ट्रक के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।* जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम दिनांक 25.05.2024 को उ0नि0 संजय सिंह थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 108/24 धारा 379 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी से संबन्धित ईंट लदे चोरी के ट्रक सं0 UP44AT1521 के साथ 02 नफर अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ बबलू पुत्र लल्लन प्रसाद शुक्ला निवासी पूरे कुबरा का पुरवा मजरे सुरुवांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष व अनूप मिश्रा पुत्र हरिप्रकाश मिश्रा निवासी पूरे गौरी मिश्र मजरे सुरुवांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष को ग्राम सुरुवांवा जाने वाले मार्ग के पास से समय करीब 10:10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।            कब्जे से बरामद ट्रक उपरोक्त के संबन्ध में पूछताछ में अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ बबलू ने बताया कि मै शेर बहादुर यादव की गाड़ी चलाता था, मगर बाद में मेरा उनसे विवाद हो गया जिस कारण मैने उनकी ग

सुल्तानपुर:- 31 मई से होने वाली विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार करेगा शिक्षक संघ

Image
 *31 मई से होने वाली विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार करेगा शिक्षक संघ*  सुलतानपुर। डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा भीषण गर्मी में जबरन परीक्षा कराये जाने पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने बहिष्कार की घोषणा की है।   यह जानकारी देते हुए शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ ने मई जून माह में परीक्षा न कराये जाने को लेकर प्राचार्य,परीक्षा नियंत्रक और कुलपति को ज्ञापन दिया था । इन सभी से कई बार मौखिक भी शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी में परीक्षा न कराने का आग्रह किया था। लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 मई से परीक्षा कराने की समय सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय ने जबरदस्ती इस मौसम में तीन टाइम परीक्षा कराने का मन बनाया है । शिक्षक , विद्यार्थी और कर्मचारी हित में इस समय परीक्षा का टाला जाना ही उचित है। इसलिए राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने मंगलवार को एक बैठक कर सर्वसम्मति से विश्वविद्यालयीय परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया है। महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विक्रम सि

सुल्तानपुर:- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक वायु युति गंभीर घायल ट्रामा सेंटर रेफर

Image
 सुल्तानपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक औऱ युवती गंभीर रूप से हुए घायल।सूचना पर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष आरबी सुमन और चौकी इंचार्ज पारा चन्द्रशेखर सोनकर। गंभीर हालत में दोनों घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर। घायलों की पहचान सुरेंद्र प्रताप (22) पुत्र खुशीराम निवासी पूरे नरेश पांडेय मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय व लक्ष्मी यादव (22) पुत्री शिव बहादुर यादव निवासिनी भट्टी जरौली (पैगापुर) थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई।बल्दीराय थाना क्षेत्र में हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग के रसूलपुर बाजार के पास हुई दुर्घटना। *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट *

सुल्तानपुर:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में 26 मई को मनाया गया पायलट दिवस

Image
 *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में 26 मई को मनाया गया पायलट दिवस* सुल्तानपुर-जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ मे धूमधाम से मनाया गया एंबुलेंस पायलट दिवस  सुल्तानपुर। रविवार 26 मई को उत्तर प्रदेश एम्बुलेंस विभाग में बड़े ही हर्ष उल्लास व धूमधाम से सुल्तानपुर एंबुलेंस विभाग में पायलट दिवस मनाया गया। जिसमे सभी पायलटों का उत्साह वर्धन कर 102/108 के लाभार्थियों को और बेहतर सेवा देने के बारे में विचार विमर्श किया गया। वहीं जिला प्रोग्राम मैनेजर अशीष  सिंह ने एंबुलेंस सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए पायलटो को कई प्रकार के टिप्स बताया। इस अवसर पर जिला क्वाडिनेटर मनोज ,दुर्गेश , एवं समस्त कर्मचारी उमाशंकर दूबे संतोष आलोक कुमार, सुजीत कुमार वर्मा  अजय तिवारी , प्रदीप मिश्रा अमर बहादुर वर्मा रामानंद फूलचंद दिनेश आदि  लोग उपस्थित रहे ।

सुल्तानपुर:- शासन विरोधी बी एल ओ की लापरवाही

Image
 *सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर...*  विकास खंड करौंदीकला के अधिकांश ग्राम पंचायतों में शासन विरोधी बीएलओ की लापरवाही के चलते हजारों मृतक आत्मा वोटरलिस्ट में अभी तक जीवित, जमकर किए हैं मतदान,सही मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित,नही दे सके वोट। क्षेत्र के गोपालपुर सराय ख्वाजा ग्राम पंचायत में सैकड़ों मृतक आज भी वोटरलिस्ट में जीवित, ग्राम पंचायत के युवा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत, आईटीआई दाखिल। जल्द होगा खुलासा,खुलेंगे कई राज,हो सकती है बीएलओ पर बड़ी कार्यवाही,इसी क्रम में जिले के सभी ब्लाकों पर बीएलओ की घोर लापरवाही हो रही उजागर भदैंया ब्लॉक के जगदीश पुर बभनगंवा बदरुद्दीन पुर सलाह पुर सहित कई ग्राम सभा के मतदाता वोट देने से रह गये वंचित समय रहते अगर शाशन प्रशासन की उक्त प्रकरण पर पड़ी नजर तो नप जायेंगे जिले के कई बीएलओ और उठ सकता है किसी बड़े राज से पर्दा  ! .           *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट*

सुल्तानपुर:- गृह जनपद सुल्तानपुर के गृह ग्राम बनभोकार में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल कल करेंगे मतदान

Image
 *गृह जनपद सुल्तानपुर के गृह ग्राम बनभोकार में  भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल कल करेंगे मतदान* सुल्तानपुर। देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व का कल छठा चरण है।  लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में हो रहे मतदान में कल दिनांक 25/05/24 को सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में *भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल* अपने *लंभुआ विधानसभा* क्षेत्र के विकास खंड *प्रतापपुर कमैचा (चांदा)* के अंतर्गत आने वाले *गृह ग्राम बनभोकार* में करेंगे मताधिकार का प्रयोग। गौरतलब है कि  *सुल्तानपुर की निवर्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी* लोकसभा आम चुनाव 2024 की सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से पुनः भाजपा *प्रत्याशी* हैं। *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट*

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी

Image
*अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी*            आज दिनांक 24.05.2024 को पुलिस कार्यालय गौरीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार द्वारा व्यापारी बंधुओं के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें जनपद अमेठी के व्यापारी बन्धु उपस्थित हुए । मीटिंग में व्यापारी बन्धुओं को *“ऑपरेशन दृष्टि”* के तहत जागरुक करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु अपील की गई एवं व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री मयंक द्विवेदी मौजूद रहे ।

सुल्तानपुर:- दिग्गज नेताओं ने आकर बढ़ाया सुल्तानपुर जिले का सियासी तापमान

Image
 *दिग्गज नेताओं ने आकर बढ़ाया सुल्तानपुर जिले का सियासी तापमान*     सुल्तानपुर -लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए 25 मई को जिले में मतदान होना है इसको लेकर के भाजपा, सपा एवं बसपा के दिग्गज नेताओं ने जनसभा करके जिले की राजनीति के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है। बताते चलें कि भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के लिए समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने मतदाताओं को अपनी - अपनी पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की एवं ढेर सारे  वादे भी किए ।सभी पार्टी के नेताओं ने एक दूसरी पार्टियों के नेताओं पर तंज कैसे एवं आरोप भी मढ़े। *सोनू सिंह सपा में कमला यादव भाजपा में ओमप्रकाश त्रिपाठी कांग्रेस में इसका क्या होगा चुनावी असर?* सोनू सिंह ने सपा के खेमे में जाकर जहां समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है, वहीं कमला यादव ने भाजपा के पक्ष में जा करके यह दावा किया है कि हमारे समाज के अधिकतर लोग भारतीय जनता पार्टी को मतदान कर हैं। वहीं ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बसपा पर अपने आप को नजरअं

सुल्तानपुर:- वरुण गांधी ने मां मेनका संजय गांधी के लिए किया प्रचार

Image
 सुल्तानपुर-  कस्बा सुल्तानपुर की पहली नुक्कड़ सभा में बोले सांसद वरुण गांधी। बीजेपी का नाम लिए बिना वरुण गांधी बोले,मैं सिर्फ अपनी मां के लिए आया हूं सुल्तानपुर चुनाव प्रचार करने। पिता संजय गांधी के नाते अब तक इसे मानता रहा अपनी पितृ भूमि लेकिन मां के नाते आज से सुल्तानपुर मेरी भी मातृभूमि। गठबंधन प्रत्याशी समेत अन्य दल के दावेदारों से बताया कोई शत्रुता नहीं,मुसीबत के समय वरुण गांधी सबके लिए समान रूप से रहेगा मौजूद। बोले वरुण गांधी सुल्तानपुर में आती है मेरे पिता की खुशबू। संबोधन के दौरान वरुण गांधी ने नहीं लिया भारतीय जनता पार्टी या केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का नाम। *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट*

सुल्तानपुर:- जाति पूछ कर नहीं एक मां की तरह काम करती हूं मेनका गांधी

Image
 जाति पूछ कर  नहीं  एक मां की तरह काम करती हूं मेनका गांधी सुल्तानपुर बुधवार काे भदैंया ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में विशाल जनसभा रामपुर गांव में आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैं कभी भी जाति पूछकर किसी का काम नही करती। हमारे लिए पूरा सुलतानपुर एक परिवार जैसा है। मैं एक मां की भांति सभी लोगों का ख्याल रखती हूं। इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि कुर्मी बिरादरी का हित भाजपा में ही है। सभी ने हांथ उठाकर मेनका गांधी के साथ होने का एहसास कराया। इलाहाबाद विश्व विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व मंत्री शीलभद्र पटेल ने सभी स्वजातीय बंधुओं से माता मेनका गांधी के साथ रहने का विश्वास दिलाया। मंडल अध्यक्ष डा. राम मूर्ति वर्मा ने कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी गयी योजना के बारे में लोगों को बताया। इस दौरान दस से अधिक लोगों को भाजपा का गमछा पहनाकर सांसद मेनका गांधी ने सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में प्रधान जय प्रकाश वर्मा,पवन वर्मा, राम करन वर्मा,प्रेम यादव,अजय सिंह, हरिकेश वर्मा, बीडीसी रामदीन वर्मा,सुनीन वर्मा,विनोद वर्म

सुल्तानपुर:- पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह (सोनू) गठबंधन प्रत्याशी कों दिए अपना समर्थन

Image
 *लोकसभा सुल्तानपुर के चुनावी गली यारों में मचीं खलबली* *पूर्व लोकसभा प्रत्याशी  चंद्रभद्र सिंह (सोनू) गठबंधन प्रत्याशी कों दिए अपना समर्थन* *सुल्तानपुर* लोकसभा सुल्तानपुर की राजनीति एक बार फिर गरमाई पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे भद्र परिवार आज अपना समर्थन गठबंधन प्रत्याशी कों दिए। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे  चंद्रभद्र सिंह (सोनू) के सपा गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद का दामन थामने से सियासी गलियारों में मचा हलचल भाजपा से पहले ही लोग थे नाराज आज भद्र परिवार के समर्थन देने से उनके समर्थकों में दिखीं खुशी की लहर लोगों का कहना है। भद्र परिवार के आने से गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद हुए और मजबूत इधर निषाद ने पहले से ही गठबंधन प्रत्याशी कों अपना समर्थन दिए बैठे थे। और अब चंद्रभद्र सिंह (सोनू) के समर्थन से ऐसा प्रतीत होता है कि गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद की नई या को खेवनहार के रुप में साबित हो सकते हैं  भद्र परिवार का वहीं समर्थन मिलते ही गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा भद्र परिवार का समर्थन मिलने से क्षत्रीय परिवार भी अब हमारे साथ है। इधर पार्टी से नाराज़

सुल्तानपुर:- इसौली विधानसभा के कई प्रधान व बी डी सी ने ली भाजपा की सदस्यता

Image
 सुल्तानपुर- भाजपा नेता डॉक्टर डी.एस मिश्रा के नेतृत्व में ली बीजेपी की सदस्यता।इसौली विधानसभा क्षेत्र के कई प्रधान व बीडीसी डॉ डीएस मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हुए हैं।जिला प्रभारी के.के सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। हैहना खुर्द के पूर्व प्रधान कमलेश तिवारी,पारा गनापुर के रवि तिवारी, राजाराम यादव गोविंदपुर पूर्व प्रधान,राम केवल यादव प्रधान तुलसीपुर,बंसी लाल कोरी बीडीसी सिंघनी,गौरव सिंह सिंघनी,राम आशीष यादव बहुरावा,राजेंद्र यादव सोनबरसा आदि ने बीजेपी में शामिल होकर सांसद प्रत्याशी मेनका गांधी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य *

सुल्तानपुर:- जीएम बीएसएनएल के स्टोनो के घर चोरी मामले में मुकदमा दर्ज

Image
 *जीएम बीएसएनएल के स्टोनो के घर चोरी मामले में मुकदमा दर्ज* (सुल्तानपुर)  बीएसएनएल  जीएम के स्टेनो राजेश के घर चोरी हो गई है । पीड़ित राजेश ने नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है । पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि वह लोलेपुर में प्राइमरी स्कूल के पास रहता है।दिनांक 19 मई को सुबह सपरिवार अपने पैत्रिक निवास स्थान ग्राम- मसुरन पो० नरायनपुर कलां थाना अखण्डनगर सुलतानपुर चला गया था। आज दिनांक 21/5/24 को प्रार्थी सुबह 7:15 पर अपने लोलेपुर निवास पर वापस आया तो घर का ताला टूटा था। घर का सारा सामान तितर-बितर था। घर की दो अलमारियां टूटी पड़ी थी। घर में रखा हुआ नगद लगभग रू0 30000/- (तीस हजार) तथा पत्नी एवं बहू के सोने का झुमका, झाला, नाक की कील, चांदी की पायल आदि लगभग 70 से 80 हजार मूल्य का चोरी हो गया है। घटना से शाहगंज पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहा है।जबकि लंबे समय से लोलेपुर में पुलिस टीम कई पालियों में सुरक्षा दे रही है। बावजूद इसके चोरी की घटना कोतवाली क्षेत्र में बढ़ गयी है। के स्टेनो राजेश के घर चोरी हो गई है । पीड़ित राजेश ने नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है । पीड़ित राजेश कुमार

सुल्तानपुर:- प्रधानमंत्री ने फोन से की बात, जीत की दी अग्रिम शुभकामनाएं

Image
 *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद मेनका गांधी को भेजा पत्र* *प्रधानमंत्री ने फोन से की बात, जीत की दी अग्रिम शुभकामनाएं* *सुलतानपुर*। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दोपहर सुलतानपुर38 लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद मेनका संजय गांधी को पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने मेनका गांधी से फ़ोन पर बात कर जीत की  अग्रिम शुभकामनाएं दीं है। *पीएम मोदी ने जारी पत्र में कहा है कि* मेरी साथी कार्यकर्ता मेनका गांधी जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप सकुशल होंगी। लोकसभा में कार्यकाल की दृष्टि से वरिष्ठतम सदस्य हैं। एक जनप्रतिनिधि के रुप में, आप सदैव लोगों की आशाओं और अभिलाषाओं को साकार करने में सफल रही हैं। सुल्तानपुर से सांसद के रूप में आपके कार्यकाल के दौरान बहुमुखी विकास हुआ है जिसमें अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र, चिकित्सा सुविधाएं, सड़क और रेल सेवाओं के माध्यम से कनेक्टिविटी का विस्तार जैसे प्रयास शामिल हैं। आपके पास केंद्र सरकार में मेरे सहयोगी सहित विभित्र मंत्री पदों पर कार्य करने का व्यापक प

सुल्तानपुर:- पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने लगाई फाँसी

Image
 सुलतानपुर। पति पत्नी के आपसी विवाद में पति पंकज उर्फ राहुल ने फासी लगाकर की आत्महत्या, मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलाकतुलापुर का है,सूचना पर पहुची पुलिस, लाश को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस, एस ओ शिवगढ़ धर्मवीर सिंह के कहा की जा रही है मामले की जांच पडताल । *सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट *