Posts

Showing posts from July, 2023

Amethi:- कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से वाहन खरीदने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मोटरसाइकिल व 01 ट्रैक्टर बरामद

Image
*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से वाहन खरीदने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मोटरसाइकिल व 01 ट्रैक्टर बरामद ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.07.2023 को निरीक्षक पारसनाथ यादव थाना मुंशीगंज मय हमराही, निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम व उ0नि0 उमेश कुमार मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद अमेठी द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सं0 UP36P7634 TVS रेडान पर सवार अभियुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र राज कुमार सिंह निवासीगण ग्राम सुरुवावा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष व TVS रेडान मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पर सवार अभियुक्त रूपक सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम सुरुवावा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को सनहा मोड़ के पास से समय करीब 09:30 बजे दिन में पुलिस हिरासत में लिया गया । मोटरसाइकिलों के कागज मांगने पर दिखा ना सके ।              पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अपने द

लखनऊ:- राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, सचिवालय,लखनऊ का साहित्य एवं सावन ऋतु विषय पर कवि सम्मेलन संपन्न

Image
*राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, सचिवालय,लखनऊ का साहित्य एवं सावन ऋतु विषय पर कवि सम्मेलन संपन्न* राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा संस्थान कार्यालय में साहित्य एवं सावन ऋतु विषय पर एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अपरिहार्य पत्रिका की संपादक डॉ शोभा दीक्षित भावना ने किया तथा संयोजन श्रवण कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अज़ीम शायर एवं सहारा इंडिया के प्रधान कार्टूनिस्ट हरिमोहन वाजपेयी "माधव" तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कथाकार डॉ सुधा शुक्ला रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा वाणी वंदना से हुआ। इस अवसर पर डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी, उपाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र वर्मा 'आदित्य', कोषाध्यक्ष डॉ हरि प्रकाश अग्रवाल 'हरि', महामंत्री डॉ सीमा गुप्ता, चन्द्र देव दीक्षित 'चन्द्र', डॉ रश्मि शील, इंद्रासन सिंह 'इन्दु', रेनू वर्मा 'रेणु', विपुल मिश्र , सुरेंद्र कुमार, मनीष गुप्त 'कबीर,' अमरेंद्र द्विवेदी, मनोज पाठक, पूनम शर्मा , स

Amethi:- निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

Image
 *निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।* *सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश।* *गौशालाओं में गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए निर्देश।* *सहभागिता योजनांतर्गत गरीब परिवारों का दुधारू गाय दी जाएं......डीएम।* *अमेठी 27 जुलाई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्त संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।  जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भ

वाराणसी:- एनडीआरएफ का “बृहद पौधारोपण अभियान” लगातार जारी

Image
 प्रेस विज्ञप्ति 11 एनडीआरएफ, वाराणसी,  दिनांक 22.07.2023 *एनडीआरएफ का “बृहद पौधारोपण अभियान” लगातार जारी* 11 एनडीआरएफ वाराणसी के टीमों द्वारा 15 जुलाई 2023 से लगातार “बृहद पौधारोपण अभियान” चलाया जा रहा है। मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने बताया कि आज वाराणसी मे 11 एनडीआरएफ परिसर, जगतपुर इंटर कॉलेज एवं स्टर्लिंग इंग्लिश स्कूल, बड़ागांव मे पौधारोपण अभियान चलाया गया हैं। इसके अलावा भी एनडीआरएफ टीमों द्वारा चंदौली, गोरखपुर, बहराइच एवं भोपाल (मध्य प्रदेश) मे विभिन्न स्थानो पर “बृहद पौधारोपण अभियान” चलाया गया है। पौधारोपण अभियान में एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के द्वारा छात्रों, कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया एवं हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में संदेश दिया गया। एनडीआरएफ टीमों के द्वारा पौधारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बाराबंकी:- बाराबंकी जिले में दिल दहला देने वाली घटना

Image
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल दहला देने वाली घटना  प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी बहन का सिर धड़ से किया अलग धारदार हथियार से सगे भाई रियाज ने अपनी बहन का सिर धड़ से किया अलग मामूली कहासुनी के बाद आरोपी भाई ने घटना को दिया अंजाम घटना के बाद बहन का सिर लेकर गांव के बाहर जा रहा था आरोपी भाई रियाज ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पुलिस ने कटे हुए सिर के साथ आरोपी भाई को किया गिरफ्तार गांव पहुंच कर पुलिस ने मृतक युवती का शव भी किया बरामद आरोपियों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले में कर रही कार्रवाई  फतेहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मिठवारा गांव की घटना।

लखनऊ:- कौशलेन्द्र अनुरागी की पांचवीं काव्य कृति "एक नया मधुमास" हुई लोकार्पित

Image
*कौशलेन्द्र अनुरागी की पांचवीं काव्य कृति "एक नया मधुमास" हुई लोकार्पित* युवा छंदकार मंच, लखनऊ व लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ के अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर स्थित एस एस डी पब्लिक स्कूल के मानवधर्म मन्दिर सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ शिवमंगल सिंह मंगल व संचालन डॉ शरद पाण्डेय सशांक ने किया। समारोह में वरिष्ठ गज़लकार कुंवर कुशुमेष बतौर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि व कुबेर यादव बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ माँ वाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत कवयित्री कामिनी श्रीवास्तव की सुमधुर वाणी वंदना व मंचासीन अतिथियों के सम्मान के साथ कवि कौशलेन्द्र की पांचवी काव्य कृति *एक नया मधुमास* के लोकार्पण के साथ हुआ।  समारोह में उपस्थित पण्डित बेअदब लखनवी, अरविन्द रस्तोगी, कवयित्री अल्का अस्थाना, वन्दना पाण्डेय, अनिता सिन्हा, सुनीता सुधा, मनमोहन बाराकोटी, कुलदीप शुक्ल, कुंवर कुसुमेष, डॉ शिवमंगल सिंह मंगल, आलोक कुमार, डॉ गोबर

Amethi:- थाना जायस पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम जनद अमेठी द्वारा अन्तर्जनपदीय 04 गो तस्कर गिरफ्तार, 02 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस व कंटेनर पर लदे 12 अदद गोवंश बरामद

Image
   *थाना जायस पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम जनद अमेठी द्वारा अन्तर्जनपदीय 04 गो तस्कर गिरफ्तार, 02 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस व कंटेनर पर लदे 12 अदद गोवंश बरामद ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2023 को उ0नि0 प्रदीप मिश्रा थाना जायस मय हमराही, निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम अमेठी मय हमराही व उ0नि0 उमेश मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम अमेठी मय हमराही को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बहादुरपुर चौराहे के पास ढाबे पर एक संदिग्ध कंटेनर वाहन संख्या UP22BT0164 खड़ा है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर पुलिस द्वारा घेरकर हिकमतअमली से 04 अभियुक्तों 1.असरफ पुत्र सरापी निवासी रावतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 23 वर्ष, 2.मोसिम पुत्र मो0 उमर निवासी नौगवां थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उम्र करीब 22 वर्ष, 3.नसीम पुत्र अनवर निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उम्र करीब 22 वर्ष व 4.शेर मोहम्म

Amethi:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Image
 *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित।* *शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें अधिकारी....... जिलाधिकारी।* *विकास व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी......जिलाधिकारी।* *अमेठी 12 जुलाई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।  डीएम ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना/

Amethi:- ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

Image
 *ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण।* *अमेठी 12 जुलाई 2023,* जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि के दौरान वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Amethi:- सांप के काटने के बचाव

Image
 *सांप के काटने के बचाव।* *अमेठी 12 जुलाई 2023,* बरसात के समय सांपों के बिल में पानी भर जाने की वजह से सांप यहां -वहां अपना आवास आवासीय क्षेत्रों में विशेषकर ग्रामीण इलाकों के घरों में लोगो के  खलिहानों में बना लेते हैं, जहां पर निवास करने वाले लोगों को सांप के काटने का भय हमेशा बना रहता हैI ऐसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए किसी भी कूड़ा करकट वाली जगह, खलिहान में, पशु शालाओं में एवं अनाज के ढेर में जाने से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता है, साथ ही रात में निकलते समय टॉर्च एवं लाठी को लेकर निकलना चाहिए जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा  सके। यदि किसी हालत में सांप काट ले तो झाड़-फूंक की बजाए सरकारी अस्पताल मे तुरंत भेजें जहां पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता है, जिसमें समय अंतर्गत जान बचने की संभावना रहती है यदि झाड़-फूंक में अनावश्यक समय व्यतीत करने के पश्चात चिकित्सालय ले जाने पर विशेष लाभ नहीं होगा।

Amethi:- थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2023 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त अलीशान पुत्र अलीहसन नि0 रजानगर मजरे बधौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को ग्राम पूरे चौहानन का पुरवा से समय करीब 01:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* • अलीशान पुत्र अलीहसन नि0 रजानगर मजरे बधौना थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष । *बरामदगी-* • 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ।  *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 208/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । *गिरफ्तार करने वाली टीम-* 1. उ0नि0 सुरेश चन्द्र

Amethi:- थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
*थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार ।*           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2023 को उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 498“ए”,304“बी”,323,504,506 भादवि व ¾ DP Act में वांछित अभियुक्ता श्यामकला पत्नी सुखराज निवासी ग्राम पूरे दीवान का पुरवा मजरे नीमपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 58 वर्ष को अभियुक्ता के घर के बाहर से समय करीब 10:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना बाजार शुक्ल  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।    *गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता* – • श्यामकला पत्नी सुखराज निवासी ग्राम पूरे दीवान का पुरवा मजरे नीमपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 58 वर्ष । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही* - • मु0अ0सं0 94/23 धारा 498“ए”,304“बी”,323,504,506 भादवि व ¾ DP Act थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी । (में वांछित)  *गिरफ्तारी करने वाली टीम*– 1.

Amethi:- चोरी के 30 अदद सोलर पैनल(कीमत लगभग 15 लाख रूपये ) व कटर,हथौड़ा आदि चोरी करने के उपकरण, 01 ट्राला के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*चोरी के 30 अदद सोलर पैनल(कीमत लगभग 15 लाख रूपये ) व कटर,हथौड़ा आदि चोरी करने के उपकरण, 01 ट्राला के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार* ।                 जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.07.2023 को उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति करीडीह मोड़ पेट्रोल पंप के पास एक ट्राला के साथ खड़े हैं । मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्न पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमतअमली से घेर कर पकड़ लिया गया । पूछताछ में एक ने अपना नाम आजाद अहमद पुत्र मकसूद अहमद नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम अकबर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम असगर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष बताया । तलाशी से अभियुक्त आजाद अहमद के कब्जे से 01 अदद रायफल व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

Amethi:- जामो पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 02 लोहे का साबड़ व 01 पेचकश आदि चोरी करने का सामान बरामद

Image
*जामो पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 02 लोहे का साबड़ व 01 पेचकश आदि चोरी करने का सामान बरामद ।*             जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान दिनांक 09.07.2023 को नि0 अजयेन्द्र कुमार थाना जामो मय हमराही क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन खन्ना पेट्रोल पम्प के पास झोपड़ी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे है जो किसी आपराधिक घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं । मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंचकर 06 व्यक्तियों 1.रवीन्द्र कुमार लोध पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मोलवी कला थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष, 2.अमर जीत पुत्र सुख नन्दन लोध निवासी हसन का पुरवा मजरे हरकरनपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, 3.राधेश्याम पुत्र जगपाल लोध निवासी हसन का पुरवा मजरे हरकरनपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, 4.रोहित पासी पुत्र गंगाराम

Amethi:- सोख्ता टैंक के गड्ढे में नाबालिक बच्चे के शव मिलने से मचा हड़कंप

Image
 *सोख्ता टैंक के गड्ढे में नाबालिक बच्चे के शव मिलने से मचा हड़कंप* ब्रेकिंग भेंटुआ, अमेठी।    विकास खण्ड भेंटुआ के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मई के प्राथमिक विद्यालय पूरे बसावन तिवारी के शौचालय टैंक मे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नाबालिक बच्चे का शव, परिवार में मचा कोहराम,शव मिलने से गांव में हड़कंप, मौके पर ग्राम प्रधान सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद, पुलिस को दी गई सूचना, परिवारीजनों ने जताई हत्या की आशंका।

Amethi:- रामगंज पुलिस द्वारा 800 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*“नशा मुक्त अमेठी” अभियान के अन्तर्गत थाना रामगंज पुलिस द्वारा 800 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*                शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व “नशा मुक्त अमेठी” अभियान के क्रम में दिनांक 04.07.2023 को उ0नि0 प्रेमनाथ थाना रामगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अजीम कुरैशी पुत्र मोइन कुरैशी निवासी लाला का पुरवा नार्मल चौराहा मकान नं0 1052 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष को खाकी बाबा आश्रम मोड़ के पास से समय करीब 06:30 बजे प्रात गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*– • अजीम कुरैशी पुत्र मोइन कुरैशी निवासी लाला का पुरवा नार्मल चौराहा मकान नं0 1052 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष । *बरामदगी*- • 800 ग्राम गांजा *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*- • मु0अ0स

Amethi:- थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.07.2023 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 189/23 धारा 147,148,149,307,504,506 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तों 1.रमजान पुत्र अब्दुल मजीद उम्र करीब 50 वर्ष, 2.मो0 उस्मान पुत्र अब्दुल मजीद उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण मटेरिया मजरे जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को अगौना चौराहे के पास से समय करीब 10:50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* 1. रमजान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मटेरिया मजरे जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष । 2. मो0 उस्मान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मटेरिया मजरे जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी  उम्र करीब 40 वर्ष । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -* • मु0अ0सं0 189/23 धारा 147,148,149,307,504,506

Amethi:- डकैती का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के जेवरात, 01 लाख 75 हजार रुपये नकद व 02 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

Image
 *रामगंज, पीपरपुर व स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी* *डकैती का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के जेवरात, 01 लाख 75 हजार रुपये नकद व 02 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।*  *घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 29.06.2023 को वादी श्री चन्द्र प्रकाश जायसवाल उर्फ लवकुश पुत्र स्व0 ओम प्रकाश जायसवाल ग्राम रायपुर पोस्ट रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना रामगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि करीब 12.30 बजे मेरे घर के छत पर लगे लोहे की जाल को काटकर तीन अज्ञात लोग घुस आये तथा मेरे कनपटी पर तमंचा लगाकर तिजोरी में रखा लगभग 02 लाख रूपया व आलमारी मे रखा 01 लाख रूपया *(कुल 03 लाख रूपये)*, 03 सोने की चैन, 03 सोने की कुण्डल, 02 सोने का कान का सहारा, सोने का ब्रेसलेट, 07 सोने की अंगूठी, 04 सोने का लाकेट, 03 सोने का मंगल सूत्र, 04 चूड़ी व 03 पायल चांदी के लूटकर भाग गये, उक्त सूचना पर थाना रामगंज पर मु0अ0सं 79/23 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।    *घटना के अनावरण हेतु गठित टीम*- पुलिस अधीक्षक अमेठी महोद